news
Service News

news
कालांवाली मण्डी (हरियाणा) : ’’प्रभु समर्पण समारोह’ का भव्य आयोजन – सांसद सुनीता दूग्गल जी एंव विधायक शीशपाल जी बनें मुख्य अतिथि”

कालांवाली में परमपिता शिव परमात्मा को अपना सर्वस्व स्वीकार करते हुए ईश्वरीय सेवाओं में अपना ब्र.कु रिशु बहन ने जीवन समर्पित किया, इसी उपलक्ष्य में कालांवाली के सीजन रिसोर्ट मे ’प्रभु समर्पण समारोह’ का भव्य आयोजन किया गया जिसमें सांसद सुनीता दुग्गल जी एवं विधायक शीशपाल जी मुख्य अतिथि रहे.
news
kalanwalimandi: Alvida Diabetes Shivir
news
Rajyog Shivir

संसार का हर मनुष्य सुख–शांति की तलाश में रोज मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरूद्वारे में गुहार लगा रहा है। पूजा, पाठ, आरती, व्रत, उपवास, तीर्थ आदि धक्के खा खाकर इंसान थक गया है लेकिन सुख शांति आज भी कोसों दूर है.. बल्कि दुख, अशांति बढ़ती जा रही है, इसका एकमात्र कारण है देह अभिमान में वृद्धि होना और इन सब समस्याओं का एकमात्र निवारण और सुख, शान्ति का एकमात्र रास्ता स्व आत्मा का ज्ञान और परमात्मा की सही पहचान । इसी सत्य ईश्वरीय ज्ञान से और ईश्वर प्रदत्त राजयोग मेडिटेशन से सच्ची सुख, शान्ति का खजाना सहज ही मिल जाता है और सारा जीवन तनाव मुक्त होकर खुशहाल हो जाता है।”
जिसमें प्रात: 10 से 12 एवं संध्या 5 से8 बजे तक राजयोग मेडिटेशन का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा